दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में जा रहा मिनी ट्रक पलटा, एक की मौत, 17 यात्री घायल
Tuesday, Feb 18, 2020-02:24 PM (IST)

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नजदीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत और 17 यात्री घायल हो गए। यहां एक मिनी ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को खरगोन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खरगोन के नजदीक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक परिवार भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ये दुर्घटना सनावद के रोडिया गांव के पास घटी। एक आयशर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें एक परिवार के लोग सवार थे। ट्रक पलटने से एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। घायलों को तत्काल इंदौर और खरगोन के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जो मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें खंडवा जिले की पुनासा तहसील के दयानकपुरा गांव के लोग सवार थे। ये लोग गोगावां के समीप टेमा बेहरामपुरा में होने वाले एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ये दुर्घटना घट गई।