जाम में फंसे मंत्री जीतू पटवारी, खुद ही संभाली ट्रैफिक कमान

Wednesday, Sep 11, 2019-12:29 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी मंगलवार रात इंदौर में ट्रैफिक जाम में फंस गए। खेल मंत्री ने बिना किसी देरी से खुद ही मोर्चा संभाला और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में पुलिसकर्मियों की मदद की। जीतू पटवारी द्वारा ट्रैफिक संभालने में मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


दरअसल, मंगलवार रात को उच्च शिक्षा मंत्री राऊ में सेट्रल लाइटिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान एबी रोड पर चाणक्यपुरी चौराहे के पास मंत्री जीतू पटवारी भयंकर ट्रैफिक जाम में फस गए। इस दौरान ट्रैफिक क्लीयर कराने के लिए जीतू पटवारी गाड़ी से उतरे और अपने अंदाज में खुद ही वाहनों की लंबी कतार को क्लीयर कराकर आने जाने वाली गाड़ियों को रास्ता दिखाया। उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामले के मंत्री पटवारी को देखकर आने-जाने वाले लोगों की आंखें थम गई। ट्रैफिक क्लीयर होने के बाद ही जीतू पटवारी आगे बढ़े। आने जाने वाले सारे लोग उनके इस कार्य की सराहना कर रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News