राज्यमंत्री संजय पाठक ने मतगणना से पहले ही बुक करा ली बैंड पार्टी
Monday, Dec 10, 2018-12:45 PM (IST)

कटनी: मतगणना शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इसे लेकर पहले से ही अपनी जीत के सपने देख रहे उम्मीदवार जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। शायद उन्हें इस बात का आभास है कि जीत उन्हीं को मिलेगी।
चुनाव परिणाम आने से पहले ही महाकौशल क्षेत्र में जश्न मनाने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए बैंड बाजों की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। कुछ बहुचर्चित बैंड दल तो अंतिम तैयारियाों में जुटे हैं। बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने 'सुन चम्पा सुन तारा, कोई जीता कोई हारा' जैसे पुराने गानों की प्रैक्टिस की जा रही है। देश भर में फेमस अंतर्राष्ट्रीय बैंड के सदस्य भी इन दिनों चुनावी गानों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। अब यह बैंड पार्टी कटनी की विजयराघवगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी संजय पाठक के लिए तैयारी कर रहा है। मतगण्ना के पहले ही संजय पाठक ने इस बैण्ड पार्टी को बुक कर लिया है। इनके अलावा जबलपुर से मंत्री शरद जैन व अन्य विधायकों ने भी बैंड बाजों की एडवांस बुकिंग कर ली है।