भिंड में मंत्री राकेश शुक्ला ने किया शस्त्र पूजन, पुलिस लाइन में कार्यक्रम हुआ आयोजित

Saturday, Oct 12, 2024-04:33 PM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में भिंड में भी दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन पूजन के साथ हुई, जिसके उपरांत शस्त्रों के पूजन का कार्यक्रम हुआ जिसमें भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक असित यादव, उप पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के अलावा पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

PunjabKesari कार्यक्रम के बाद सभी ने दशहरा पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी, मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया था जो भी जहां पर है वहां दशहरा पर्व के दिन शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, इस बार सभी जनप्रतिनिधि शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, इसी कड़ी में भिंड में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News