नई शराब नीति के साइड इफेक्ट ! शराब दुकान पर नाबालिग बेच रहा शराब, video viral

Wednesday, May 11, 2022-07:44 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): शिवराज सरकार की नई शराब नीति जहां अब तक विवादों से घिरी है, वहीं अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ग्वालियर में नाबालिग बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जो बंडाघूरा घासमंडी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब बेच रहा है।

वायरल वीडियो में बच्चे के पास एक ग्राहक शराब लेने पहुंचता है। सभंवत उसी शख्स ने बच्चे का वीडियो बनाया है। वह बच्चे से कुछ सवाल करता है। इस पर बच्चा बताता है कि उसके पिता बीमार है इसलिए उनकी ड्यूटी नाबालिग बेटा कर रहा है। वह स्कूल में पढ़ता है। सुबह स्कूल जाता है और स्कूल से आकर दुकान पर बैठता है। इसके अलावा बच्चा यह भी बताता है कि उसे ड्यूटी के 100 रुपये लेबर चार्ज मिलते हैं। बच्चा दुकान संचालक का नाम सोनू राय बता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News