​​​​​​​मंदसौर गैंगरेप मामला : पुलिस ने तैयार किया 500 पेज का चालान

7/9/2018 12:26:11 PM

मंदसौर : जिला के बहुचर्चित गैंगरेप मामले में पुलिस ने लगभग 500 पेज में चालान तैयार किया है। पुलिस को अब सागर से फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके आते ही चालान पेश कर दिया जाएगा। चालान तैयार करने में कोई चूक न हो इसके लिए एसपी मनोज कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख सीएमपी राकेश मोहन शुक्ला सहित 15 पुलिस अफसरों की टीम लगी हुई है।

500 पेज के चालान में एक-एक बात को लेकर सबूत इकट्ठे किए गए हैं। एसआईटी प्रमुख राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि चालान 10 जुलाई तक कोर्ट पेश किया जा सकता है। बता दें कि मामले के दोनों आरोपी इरफान और आसिफ को जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

दर्द से परेशान हो रही पीड़िता
पीड़ित बच्ची को लगाए गए टांके शनिवार को काटे गए। इसके बाद उसे टांकों के दर्द से परेशानी हो रही थी। पिता ने डॉक्टर्स को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसे दर्द कम करने के लिए एंटिबायोटिक भी दी गई है। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं, डॉक्टर 24 घंटे उसकी निगरानी रखे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News