MLA गोलू शुक्ला की बस से परिवार सदस्य खोने वाली लड़की का बड़ा आरोप! बोली- केस खत्म करने के लिए फोन आ रहे, कुछ भी हुआ तो MLA जिम्मेवार
Wednesday, Sep 24, 2025-09:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर-उज्जैन रोड पर विधायक गोलू शुक्ला की बस से हुए हादसे में नई जानकारी सामने आई है। हादसे में परिवार के सदस्यों को खोने वाली युवती खुशी सोलंकी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है। खुशी ने कहा है कि घटना में जो लोग मारे गए थे उनमें उसके चाचा-चाची और दो भाई थे। लेकिन अब विधायक गोलू शुक्ला ने परिवार के सदस्य विशाल गौड़ की फेसबुक आईडी बंद करवा दी है। यही नहीं विशाल को केस खत्म करने के लिए जगह-जगह से फोन आ रहे हैं।
विशाल गौड़ को कुछ भी होता है तो गोलू शुक्ला ही जवाबदार
खुशी ने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है तो शिकायत वापस क्यों लें? इससे साथ ही विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल गौड़ को कुछ भी होता है तो गोलू शुक्ला ही इसके जवाबदार होंगे। हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए और कुछ नहीं।