सूखी नर्मदा देख भड़के विधायक सचिन बिरला, प्रशासन से की तुरंत पानी छोड़ने की मांग

Thursday, Mar 16, 2023-05:53 PM (IST)

खरगोन/बडवाह (वाजिद खान) : सूखी नर्मदा देख क्षेत्रवासी दुःखी और गुस्से में विधायक ने तत्काल नर्मदा में जल छोड़ने की मांग की है। नर्मदा में जल नहीं छोड़े जाने के कारण क्षेत्रवासियों में दुःख और रोष का वातावरण है। गत तीन दिनों से ओंकारेश्वर बांध से पानी नहीं छोड़ने के कारण नर्मदा की तलहटी और चट्टानें देखकर क्षेत्रवासियों ने एनएचडीसी से नर्मदा में तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है।

PunjabKesari

इस तारतम्य में विधायक सचिन बिरला ने एनएचडीसी के महाप्रबंधक, खंडवा एवं खरगोन जिलाधीशों को पत्र लिख कर तत्काल नर्मदा में पानी छोड़ने की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि नर्मदा में जलस्तर चिंताजनक स्तर तक गिर गया है और नर्मदा में वास करने वाले जलचरों का जीवन संकट में आ गया है। इसके अलावा नर्मदा में जलस्तर घटने से नर्मदा तटवर्ती ग्रामों व नगरों में जल वितरण प्रभावित हो रहा है और नागरिक पेयजल की कमी की शिकायत कर रहे हैं। नर्मदा तटीय नगर सनावद और बड़वाह पेयजल आपूर्ति के लिए नर्मदा पर ही निर्भर हैं। इसलिए नर्मदा में तत्काल पानी छोड़ा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News