मनरेगा कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, कवासी लखमा ने दिया मांगे पूरी करने का आश्वासन

6/8/2022 6:39:14 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में आज मनरेगा कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी। कैबिनेट आबकारी मंत्री कवासी लखमा के आश्वासन के बाद मनरेगा कर्मचारियों ने हड़ताल की स्थगित कर दी। मनरेगा कर्मचारी 2 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 66 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। लेकिन आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धरनास्थल पर पहुंच कर उनकी मांगे पूरे करने का आश्वासन दिया। 

आबकारी मंत्री ने मांगे पूरे करने का आश्वासन 

कवासी लखमा ने कहा कि आप सभी की मांगों को 3 महीने के अंदर पूरा कर दिया जाएगा और 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की बहाली का भी आश्वासन दिया है। कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता सूरज सिंह ने कहा कि अगर निर्धारित समय में मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग फिर से आंदोलन करेंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News