चोरी के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीटा, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

Sunday, Aug 11, 2019-03:51 PM (IST)

पन्ना (राजेश चौरसिया): जिले में रत्न बेचने आए दो युवकों को ज्वेलरी शॉप में चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। अफवाह की आग ऐसी फैली कि जो भी आया इन दोनों पर थप्पड़, घूसें और लात बरसाकर गया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिले पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari, madhya Pradesh News, Panna News, Two business men, Bhopal's youth, Panna assaulted, police filed a case, mob lynching

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से पन्ना में इस प्रकार की ये तीसरे घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जब भीड़ दोनों यवकों पर हमला कर रही थी तो कुछ लोगों ने आगे आकर बड़ी मुश्किल के साथ मारपीट करने वालों को रोका और डायल 100 को इसकी सूचना दी गुनौर के किसान टोला में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एफआरव्ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और दोनों घायल युवकों को थाना ले जाया गया।

PunjabKesari, madhya Pradesh News, Panna News, Two business men, Bhopal's youth, Panna assaulted, police filed a case, mob lynching

वहीं पूरी घटना को लेकर ASP बी के एस परिहार का कहना है कि गुनौर में दो युवक नग बेचने के लिए एक आभूषण की दुकान में आये थे जहां बैठी महिला को शंका हुई की ये चोर है, उसने वहीं शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और दोनो युवको की पिटाई कर दी। बता दें कि पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News