खंडवा में युवती की मौत के बाद मोहन सरकार का सख्त कदम: लव जिहाद आरोपी अरबाज शाह का मकान ध्वस्त
Thursday, Nov 27, 2025-12:06 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा में लव जिहाद के आरोपी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। मोहन सरकार की कार्रवाई में आरोपी के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल, खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह नगर परिषद और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह मकान आरोपी अरबाज शाह का बताया जा रहा है, जिस पर एक युवती के उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी और परिजन तथा स्थानीय संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
प्रशासन का कहना है कि संबंधित मकान शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। नियमानुसार मकान मालिक को पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समय-सीमा में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद नियमों के अनुसार आज यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले घर में रखा सामान सुरक्षित रूप से हटवाकर अन्य स्थान पर भिजवाया गया।
मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं आरोपी के परिजनों ने इस कदम को अनुचित बताया और कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ऐसा कठोर निर्णय लिया जाना चाहिए था। हालांकि प्रशासन ने साफ कहा कि पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।

