अस्पताल में युवती से छेड़छाड़ कर धर्म बदलवाने का दबाव, खंडवा में साहिल और फैजान गिरफ्तार

Friday, Nov 14, 2025-12:14 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। दो युवकों ने एक युवती को जिला अस्पताल बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों फैजान और साहिल पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, मोघट थाने में 20 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि 8-10 दिन पहले उसके एक रिश्तेदार का एक्सीडेंट हुआ था। वह उनसे मिलने जिला अस्पताल गई थी। वहीं पास के वार्ड में एक और मरीज था, जिसके लिए उसकी मुस्लिम सहेली मिलने आई थी। उसकी सहेली के साथ साहिल नाम का युवक भी था, जो कुछ देर बाद वहां से चला गया।

सहेली को बाद में साहिल से बात करनी थी, इसलिए उसने युवती के मोबाइल से ही उसे कॉल किया। इस तरह साहिल के पास युवती का नंबर चला गया। इसके बाद साहिल ने युवती को फोन कर कहा कि वह उसे पसंद करता है, लेकिन युवती ने प्रस्ताव ठुकरा दिया।

युवती ने बताया कि गुरुवार को वह अपने एक परिचित के साथ जिला अस्पताल गई थी, तभी अस्पताल में साहिल और उसका दोस्त फैजान फिर मिल गए। दोनों युवती से जबरन साथ चलने और धर्म परिवर्तन कराने की बात करने लगे। जब युवती वहां से जाने लगी, तो दोनों ने उसका हाथ पकड़ लिया। वह हाथ छुड़ाकर भागी और अपने परिचित को फोन कर अस्पताल बुलाया। इसके बाद वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने लव जिहाद और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया .टीआई धीरेश धारवाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी फैजान और साहिल के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की दो धाराओं सहित एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News