प्यार, प्रताड़ना और मौत, खंडवा में महिला ने सल्फास खाकर दी जान, ससुराल पर सवालों की बौछार
Thursday, Nov 06, 2025-03:41 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में एक महिला ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इंदौर निवासी रीना श्रीवास (उम्र लगभग 40 वर्ष) की खंडवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रीना की शादी बड़ाबम निवासी आशीष मंडलोई (उम्र लगभग 45 वर्ष) से करीब 13 वर्ष पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी। बुधवार दोपहर रीना ने कथित तौर पर सल्फास का सेवन किया, जिसके बाद परिजन उसे खंडवा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गुरुवार सुबह रीना ने दम तोड़ दिया। रीना का एक पुत्र है, जो सेंट पायस स्कूल में अध्ययनरत है।
पोस्टमार्टम रूम के बाहर रीना के मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराल पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। भाई अनिल श्रीवास ने कहा कि “बहन को इतना टॉर्चर किया गया कि उसने मजबूरी में यह कदम उठाया।” बहन राखी और मामी प्रिया श्रीवास्तव ने भी आरोप लगाया कि रीना को सालों से मानसिक प्रताड़ना, मारपीट, भेदभाव और खाने तक से वंचित किया जाता था। परिजनों का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध था, जिसके चलते रीना मानसिक रूप से टूट चुकी थी।
वहीं, ससुराल पक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। रीना के ससुर शिवकुमार मंडलोई ने कहा कि मायका पक्ष हमेशा ससुराल को दोष देता है, जबकि रीना को परिवार में पूरा सम्मान मिला। पति आशीष मंडलोई ने कहा, “यह लव मैरिज थी, प्रताड़ना का सवाल ही नहीं है। लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। रीना के मायके पक्ष ने न्याय की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

