खंडवा : इमाम के कमरे में मिले नकली नोटों को लेकर SP का बड़ा खुलासा, SIT की टीम करेगी जांच

Monday, Nov 03, 2025-04:03 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में रविवार को मदरसे के इमाम के कमरे से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोट मिले हैं। उससे पूछताछ के लिए खंडवा पुलिस ने एक टीम मालेगांव भेजी है। पूछताछ में पुलिस नेटवर्क का पता लगाएगी। मालेगांव पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद पूछताछ के लिए इमाम जुबेर अंसारी को खंडवा लाया जाएगा। मदरसे का इमाम बुरहानपुर के हरी नगर क्षेत्र का रहने वाला है और इस पर पहले से 6 अपराध दर्ज हैं।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 और 30 अक्टूबर की रात को मालेगांव पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। इस पूछताछ के आधार पर पता चला कि एक आरोपी जुबेर अंसारी खंडवा के पेठिया गांव में इमाम है। इस आधार पर पुलिस ने पेठिया मदरसे के ऊपरी हिस्से में बने इमाम के कमरे से लगभग साढ़े 16 .80 लाख रुपए के छपे हुए नकली नोट और  लगभग 3.28 लाख रुपए के बिना कटे छपे हुए नोट बरामद किए। इस तरह कुल 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट दो बैग में भरे हुए थे। सभी नोट 500 के है। पुलिस ने यहां से दो मोबाइल फोन, एक कटर और एक ड्रायर भी बरामद किया।

PunjabKesari

खंडवा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बुरहानपुर जिले के हरी नगर क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर बुरहानपुर में पांच और खंडवा जिले में एक अपराध पूर्व से दर्ज है। खंडवा पुलिस की एक टीम मालेगांव भेजी गई है। इमाम जुबेर अंसारी मालेगांव पुलिस रिमांड पर है। उससे पूछताछ करने के बाद और जानकारी प्राप्त की जाएगी। साथ ही रिमांड खत्म होने के बाद उसे खंडवा लाया जाएगा।

इमाम के कमरे से नोट छापने जैसे कोई उपकरण नहीं मिले हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह  नोट कहीं और छापे गए थे। इमाम जुबेर अंसारी से पूछताछ के बाद ही पूरे नेटवर्क का पता चल पाएगा। फिलहाल खंडवा पुलिस मालेगांव पुलिस के संपर्क में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News