उदास चेहरों को भावांतर से उम्मीद! मेहनत का मिलेगा पूरा दाम…खंडवा में 20 हजार किसानों ने कराया पंजीयन

Friday, Nov 07, 2025-08:01 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में किसानों के चेहरे पर राहत की मुस्कान है। सरकार की भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन के मॉडल दाम तय होते ही किसानों को बड़ी उम्मीद जागी है। सोयाबीन उपज पर किसानों को पंजीयन के अनुसार, तेरह सौ रुपए तक प्रति क्विंटल का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। छुट्टियां खत्म होने के बाद सोमवार से फिर मंडी खुलने पर आवक बढ़ने के आसार हैं।

PunjabKesari

खंडवा की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की उपज बड़ी मात्रा में आ रही है। भावांतर योजना के तहत अब तक जिले के 20 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। मंडी में 52 हजार क्विंटल से ज्यादा उपज की आवक दर्ज की जा चुकी है। योजना के तहत सरकार ने सोयाबीन का मॉडल रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि MSP 5328 रुपए प्रति क्विंटल है। अंतर की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। किसानों का कहना है कि फसल तो इस बार खराब रही और उपज कम रही। लेकिन, भावांतर से हमें जो राशि मिलेगी, उससे थोड़ी राहत मिलेगी।

PunjabKesari

अब तक 961 किसानों ने योजना के तहत अपनी उपज बेच दी है। वहीं करीब 2195 किसानों ने बिना पंजीयन के भी सोयाबीन बेचा है। मंडी अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आवक और बढ़ेगी। भावांतर योजना के तहत किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार की इस पहल से अब किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद जगी है। भावांतर योजना से  किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News