खंडवा नकली नोट कांड पर गरजे मंत्री विजयवर्गीय - बोले मदरसे अब बन रहे हैं गैरकानूनी धंधों का अड्डा
Monday, Nov 03, 2025-01:11 PM (IST)
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक मदरसे से नकली नोट बरामद होने की घटना के बाद प्रदेश में सियासी पारा और भी चढ़ गया है। अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि अब मदरसे अवैध गतिविधियों के केंद्र बनते जा रहे हैं।
बाहर से लोग आकर यहां अवैध कामों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में सामने आई घटनाओं से यह बात साबित भी हुई है। मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदरसों के लिए विशेष पॉलिसी बनाने का आग्रह भी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि खंडवा के मदरसे में नकली नोट मिलने के मामले पर मुख्यमंत्री जल्द ही कोई कड़ा कदम उठा सकते हैं।

