लाड़ली बहना योजना में क्या होने जा रहा है बड़ा? मोहन भैया का कदम जिसने सबको चौंका दिया!
Saturday, Nov 22, 2025-06:26 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए सरकार अब एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योजना में ऐसे बड़े बदलावों की तैयारी की है जो बहनों की आर्थिक ताकत को कई गुना बढ़ा देंगे।
क्या है नया प्लान?
सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत एक नया विशेष प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसका सीधा फायदा बहनों को मिलेगा:
उद्योग-धंधे लगाने पर अतिरिक्त छूट
मासिक किस्त का एकमुश्त भुगतान लेने का विकल्प
रोजगार व स्वरोजगार में योग्यता आधारित विशेष लाभ
महिलाओं के लिए अलग से स्किल-प्लान और आर्थिक मदद
इन सभी सुधारों पर उच्च स्तरीय समिति ने अपनी सिफारिशें दी हैं, जिन्हें जल्द लागू किया जाएगा।
क्यों हो रहा है बड़ा बदलाव?
लाड़ली बहना योजना ने न सिर्फ एमपी बल्कि देशभर में भाजपा को चुनावों में बड़ी बढ़त दी है। अब मोहन सरकार इसे नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहती है ताकि बहनें सिर्फ लाभार्थी न रहें, बल्कि आत्मनिर्भर उद्यमी बन सकें।
कौन तैयार कर रहा है ब्लूप्रिंट?
महिला सशक्तीकरण योजनाओं की समीक्षा और नए प्रस्ताव तैयार करने के लिए बनाई गई समिति में ये मंत्री शामिल हैं —
निर्मला भूरिया — अध्यक्ष
संपत्तिया उइके
कृष्णा गौर
प्रतिमा बागरी
राधा सिंह
यह समिति लाड़ली बहना योजना का गहराई से अध्ययन कर बड़े बदलावों का रोडमैप तैयार करेगी।
मोहन सरकार का नया कदम लाड़ली बहना योजना को सिर्फ सहायता योजना नहीं, बल्कि महिला आर्थिक क्रांति बनाने की दिशा में उठाया गया सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले महीनों में बहनों को और ज्यादा पैसा, और ज्यादा छूट, और ज्यादा अवसर मिलने जा रहे हैं।

