मोंथा’ का कहर! ठंडी हवाओं संग 4 दिन तक झमाझम बारिश, MP के इन 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Thursday, Oct 30, 2025-10:51 AM (IST)
भोपाल। मौसम का मिज़ाज बदल गया है! अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठे बादलों ने मध्य प्रदेश को बारिश की चपेट में ले लिया है। चक्रवात ‘मोंथा’ (Montha) भले कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसका असर अभी खत्म नहीं हुआ है।
अगले चार दिन झमाझम बारिश और ठंडी हवाएं पूरे प्रदेश को भिगोएंगी।
आईएमडी ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है —
रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, मऊगंज और मैहर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, पन्ना और सिवनी में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में बने डिप्रेशन और हरियाणा में ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
कुछ इलाकों में सुबह-शाम कोहरा भी बढ़ सकता है, जिससे ठंड का अहसास और गहरा जाएगा।
सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक —
बड़वानी और शहडोल में 1.5 मिमी, सीधी और अनूपपुर में 1 मिमी, शिवपुरकला में 0.5 मिमी और दतिया में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
आने वाले 24 घंटे काफी अहम होंगे — तेज हवाएं, गर्जन और बिजली गिरने जैसी स्थितियों के बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यानी आने वाले चार दिन मौसम के नाम रहेंगे!‘मोंथा’ कमजोर जरूर पड़ा है, लेकिन असर अभी भी बरकरार है...बारिश, ठंडी हवाएं और बादलों की दस्तक से पूरा एमपी अब विंटर मोड ऑन कर चुका है।

