दुर्ग में आईफोन के लिए चोर बन गए मां - बेटे, उड़ा दिए गहने, पुलिस ने खोला राज़

Sunday, Sep 07, 2025-02:08 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जामुल थाना पुलिस ने 13 अगस्त को गणेश नगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को सुलझा लिया है। इस मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 5.50 लाख रुपए के जेवर और सामान जब्त किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित सुदर्शन कुमार कुर्रे अपने परिवार के साथ बलौदाबाजार गए हुए थे। वापसी पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब थे।

सीसीटीवी से मिली सुराग

पुलिस ने बताया कि आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई। साथ ही मुखबिर की जानकारी पर खुर्सीपार के रहने वाले दीशु जगत (20) और उसकी मां अनुराधा जगत (42) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया।

दीशु ने पुलिस को बताया कि कुछ गहने उसने अपने पास रखे, कुछ बेचकर आईफोन खरीदा और बाकी दंतेवाड़ा में गिरवी रख दिए थे। पुलिस ने वहां से भी जेवर बरामद कर लिए।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उन्होंने अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News