शादी में Pre-Wedding और Gold Gift बैन, नियम तोड़े तो लगेगा 1 लाख का जुर्माना
Friday, Jan 16, 2026-11:04 AM (IST)
MP News: आधुनिकता के नाम पर शादियों और सामाजिक आयोजनों में बढ़ती फिजूलखर्ची और दिखावे पर लगाम लगाने के लिए सिख समाज ने एक ऐतिहासिक और सख्त निर्णय लिया है। अब सिख समाज में प्री-वेडिंग शूट और शादी में सोने के उपहार देने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर 5,100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
यह अहम फैसला अशोकनगर शहर के गुरुसिंह सभा गुरुद्वारे में आयोजित सिख समाज की बैठक में लिया गया, जहां सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में बढ़ते खर्च और दिखावे पर गहन मंथन किया गया।
सोने के उपहार पर रोक, आर्थिक दबाव खत्म करने की पहल
बैठक में तय किया गया कि विवाह के दौरान लड़की पक्ष की ओर से लड़के पक्ष को सोने की अंगूठी या अन्य आभूषण उपहार स्वरूप नहीं दिए जाएंगे। समाज का मानना है कि इससे परिवारों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है और सामाजिक असमानता बढ़ती है।
चेतावनी: नियम नहीं माने तो लगेगा भारी जुर्माना
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान सतपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि समाज में सुधार के लिए ऐसे कठोर निर्णय जरूरी हैं।
जो भी व्यक्ति या परिवार इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर उल्लंघन के अनुसार 5,100 से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।”
सिख समाज ने ये भी लिए अहम निर्णय
हल्दी और मेंहदी रस्म को सादगी और मर्यादा के साथ मनाने का निर्णय, फिजूलखर्ची पर रोक।
प्री-वेडिंग शूट और शादी के दिखावटी फोटोशूट को समाज के मूल्यों के खिलाफ मानते हुए पूरी तरह प्रतिबंध।
शोक सभाओं में अनावश्यक खर्च पर रोक, लंगर गुरुमत मर्यादा के अनुसार सादा रखने का निर्णय।
समाज में सकारात्मक संदेश
सिख समाज का यह कदम न केवल फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सादगी, समानता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देता है।

