MP बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित, इंदौर से तीन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
Thursday, Oct 23, 2025-06:44 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश भाजपा की नई टीम की आज घोषणा हो गई है, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद आज अपनी नई टीम की घोषणा की है। पार्टी की नई प्रदेश कार्यकारिणी में इंदौर को भी ख़ास तवज्जों मिली है। इंदौर के पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को महामंत्री, डॉक्टर निशांत खरे को उपाध्यक्ष और जयपाल सिंह चावड़ा को किसान मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है। इन तीनों ही नेताओं की संगठन में जबरदस्त पकड़ रही है और इनके काम के आधार पर पार्टी ने एक बार फिर से संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

गौरव रणदिवे ने भाजपा नगर अध्यक्ष रहते हुए संगठन को काफी मजबूत बनाने और पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया है। ऐसे में पूर्व से ही संगठन में उनकी बड़ी जिम्मेदारी तय मानी जा रही थी जबकि जयपाल सिंह चावड़ा ने इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर शहर के विकास को उंचाई दी है। उनका अनुभव भी पार्टी के लिए काफी अहम है। ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की नई टीम पार्टी को एक नए मुकाम तक लेकर जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को अपनी टीम घोषित की। भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय से जारी सूची में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में मौजूदा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को फिर से मौका दिया गया है। बताया जा रहा है कि खंडेलवाल की यह नई टीम संगठन में जोश और ऊर्जा भरने का काम करेगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह टीम बनाई गई है।

