MP व्यापमं मामला: 26 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप-पत्र पेश

1/20/2019 12:39:06 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को यहां की विशेष अदालत में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र प्रस्तुत किया। व्यापम मामलों के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के विशेष अभियोजक सतीश दीनकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार निरोधक कानून, आईटी कानून और अन्य सम्बद्ध धाराओं में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया गया। 


PunjabKesari

 

उन्होंने बताया कि इनमें व्यापम की परीक्षा में वास्तविक उम्मीदवारों के बदले ‘परीक्षा लिखने वाले लोग’ तथा उम्मीदवारों और व्यापम अधिकारियों के बीच बिचौलिये की भूमिका अदा करने वाले 19 आरोपी भी शामिल हैं। इनमें व्यापम के प्रमुख अधिकारी रहे पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और तीन अन्य बिचौलिए हैं।


PunjabKesari

 

 

2014 में दर्ज किया था मामला

  • सीबीआई से पहले इस मामले की जांच कर रही मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने आरोपियों के खिलाफ अक्तूबर 2014 में मामला दर्ज किया था। 
  • व्यापम द्वारा अगस्त 2012 में आयोजित की गई परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 56,450 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
  • व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) का नाम बदलकर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिशन बोर्ड (एमपीपीईबी) कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News