MP Election: ''BJP अपने दृष्टिपत्र में राम पथ गमन निर्माण को भूली''
Sunday, Nov 18, 2018-12:23 PM (IST)
भोपाल: शनिवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें तरह-तरह के वादे किए गए हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के दृष्टिपत्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, 'घोषणा के 11 वर्ष बाद भी राम वन गमन पथ का निर्माण नहीं...बजट में भी पर्याप्त राशि का प्रावधान नहीं और अब दृष्टि पत्र में भी भाजपा इसको भूली...ये है भाजपा का सच - हक़ीकत'
घोषणा के 11 वर्ष बाद भी राम वन गमन पथ का निर्माण नहीं...बजट में भी पर्याप्त राशि का प्रावधान नहीं और अब दृष्टि पत्र में भी भाजपा इसको भूली...
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
ये है भाजपा का सच - हक़ीकत
इससे पहले भी कमनलाथ ने बीजेपी के दृष्टिपत्र पर हमला बोलते हुए कहा था कि, भाजपा के इस घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, किसानो की आत्महत्या रोकने, उनकी क़र्ज़ माफ़ी, युवाओं द्वारा बढ़ती बेरोज़गारी के कारण की जा रही आत्महत्याओं को रोकने, कुपोषण, अवैध उत्खनन रोकने और मां नर्मदा के संरक्षण को लेकर कुछ नहीं भी नहीं लिखा है।