MP Election: BJP का बड़ा फैसला, बागी विधायक और उपाध्यक्ष को किया निष्कासित

11/15/2018 1:36:26 PM

भिंड: भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद से ही पार्टी से बगावत करने वाले भिंड के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इनके साथ ही जिले के अध्यक्ष और पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे अमरीश शर्मा को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि, पार्टी अब उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो अधिकृत प्रत्याशियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, भिंड में पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा की जगह पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही कुशवाहा पार्टी का विरोध कर रहे हैं, और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया।

PunjabKesari 

इसके अलावा लहार विधानसभा सीट से बीजेपी के उपाध्यक्ष रह चुके अमरीश शर्मा भी पार्टी से बगावत करते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। अब वे बीजेपी के रसाल सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इसी कारण से बीजेपी ने दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News