MP Election: उप-पुलिस अधीक्षक को आदेश की अवहेलना करना पड़ा मंहगा, सस्पेंड

Tuesday, Nov 27, 2018-06:42 PM (IST)

कटनी: चुनाव आयोग के आदेश को न मानना पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ा है। जिला कटनी के उप-पुलिस अधीक्षक पर गाज गिरी है। पुलिस महानिदेशक द्वारा मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अंतर्गत अनुशासनहीनता के लिए कटनी के उप-पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

PunjabKesari

दरअसल, चुनावी समय में आयोग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने उप-पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा का 24 नवंबर को पुलिस मुख्‍यालय भोपाल स्‍थानांनतरण का आदेश किया गया था। लेकिन मनोज वर्मा द्वारा आदेश की अवहेलना कर नियत समय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया।
PunjabKesari

पुलिस महानिदेशक द्वारा मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अंतर्गत अनुशासनहीनता के लिए मनोज वर्मा पर कार्रवाई की गई और उन्हें तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधी में मनोज वर्मा का मुख्‍यालय कार्यालय पुलिस मुख्‍यालय भोपाल निर्धारित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News