MP Election: रिटर्निंग अॉफिसर ने मांगी BJP नेता से रिश्वत, सस्पेंड

Monday, Nov 12, 2018-03:53 PM (IST)

जबलपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते जबलपुर में ड्यूटी में लगे एक रिटर्निंग ऑफिसर को भाजपा नेता से रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। जिसके कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया।

PunjabKesari

बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्रजीत सिंह बब्बू शुक्रवार को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कराने के लिए आए थे। इस दौरान वहां पर तैनात सहायक ग्रेड-2 भारत सिंह राठौर ने प्रतिनिधि से कहा यह तो सिर्फ दस हजार रुपए हैं। इसके बाद बाबू ने एक हजार रुपये और लिए और अपनी जेब में रख लिए। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी। इसकी शिकायत कलेक्टर को दी गई। जिसके बाद उन्होंने बाबू को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News