MP Election: चुनावी मैदान में उतरे 4 दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी हैं अशिक्षित

11/26/2018 3:59:08 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे करीब चार दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अशिक्षित हैं। वहीं तीन दर्जन ने अपने शपथ पत्रों में अपनी उम्र ही जाहिर नहीं की है। इलेक्शन वॉच और ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने इस बारे में आंकड़े जारी करते हुए ये जानकारी दी। संस्था के अधिकारियों ने दो हजार 716 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन करते हुए बताया है कि 155 उम्मीदवरों ने खुद को साक्षर और 54 ने अशिक्षित बताया है।

PunjabKesari

करीब 40 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक पढ़े हैं और लगभग 50 फीसदी 12वीं से कम शिक्षित हैं। 16 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में अपनी शिक्षा की जानकारी ही नहीं दी है। वहीं 21 डॉक्टरेट प्राप्त हैं। कुल उम्मीदवारों में से एक हजार 65 की उम्र 40 वर्ष से कम है, जो उम्मीदवारों की संख्या का 39 प्रतिशत है। लगभग 49 फीसदी यानी एक हजार 344 की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। 61 से 80 वर्ष की आयु के 271 (10 प्रतिशत) उम्मीदवार हैं। वहीं 35 ने शपथ पत्र में अपनी आयु का उल्लेख ही नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News