Government Job 2026: 1100 पदों पर निकली भर्ती, 17 जनवरी से आवेदन शुरू

Saturday, Jan 17, 2026-09:47 AM (IST)

MP News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में 1100 से अधिक पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इन भर्तियों में केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही मौका मिलेगा।

आवेदन की तारीखें तय

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2026 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

27 फरवरी को होगी परीक्षा

इन पदों के लिए 27 फरवरी 2026 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी—

पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक

आरक्षण का मिलेगा पूरा लाभ

भर्ती प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा। सामान्य, EWS, SC, ST, OBC, महिला, पूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

दो तरह की भर्तियां

इस भर्ती में -

सीधी भर्ती

सीधी भर्ती (बैकलॉग पद)
शामिल हैं। गणित, ड्राइंग सहित कई ट्रेड्स में पद भरे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹500

SC/ST/OBC/EWS: ₹250

कियोस्क शुल्क: ₹60 अतिरिक्त

कुल मिलाकर, यह भर्ती मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News