सांसद महेंद्र सोलंकी का बड़ा बयान, सारे टाइगर BJP में आ गए, सर्कस के कांग्रेस में रह गए

Saturday, Jul 11, 2020-02:23 PM (IST)

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): मध्य प्रदेश में टाइगर को लेकर सियासत और बयान बाजी जारी है। इसे लेकर अब देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी भी मैदान में कूद गए है। सांसद सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के सारे टाइगर अब भाजपा में आ गए है और सर्कस के टाइगर कांग्रेस में बचे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कौन जंगल का और कौन सर्कस का टाइगर यह तो आने वाले 24 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में ही पता चलेगा। दरअसल सांसद महेंद्र सोलंकी जिले के आष्टा विधानसभा के दौरे पर पंहुचे थे।

PunjabKesari

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान टाइगर अभी जिंदा है पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सर्कस वाले बयान पर पलटवार पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सारे टाइगर भाजपा में आ गए है और सर्कस के टाइगर कांग्रेस में रह गए है। कौन जंगल का और कौन सर्कस का टाइगर है ये तो विधानसभा उपचुनाव ही बताएंगे। कमलनाथ के अपने विधायक ही कांग्रेस की सरकार को नहीं संभाल पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News