शराब पीकर सर्किट हाउस पहुंचे कार्यकर्ता को प्रभारी मंत्री ने पहचान लिया, फिर जो हुआ वो चर्चा में

Thursday, Jan 08, 2026-07:30 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजवीर राठोर): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के सर्किट हाउस में उस वक्त दिलचस्प और हल्का-फुल्का माहौल बन गया, जब प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने पहुंचे एक कार्यकर्ता को मंत्री जी ने दूर से ही पहचान लिया। कार्यकर्ता के हाव-भाव देखकर मंत्री जी मुस्कुरा उठे और मजाकिया अंदाज में पूछ बैठे - 

“कितनी पी तूने आज?”

इतना ही नहीं, मंत्री जी ने हंसी के साथ कहा - 

एक बात सुनो, मैं उसके चेहरे से ही बता दूं। यह सुनते ही वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगे और माहौल पूरी तरह सहज हो गया। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने कार्यकर्ता को पास बुलाया, स्नेह से उसका लाड़-दुलार किया, हालचाल जाना और अपनत्व जताते हुए उसके गले में भगवा पंछा डाल दिया। यह दृश्य वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के लिए खास बन गया।

राजनीति के औपचारिक माहौल के बीच इस तरह का अपनापन और बेबाक अंदाज देखने को मिला, जिसने यह संदेश दिया कि नेता और कार्यकर्ता के बीच रिश्ता सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होता है।

सर्किट हाउस में हुआ यह वाकया अब बुरहानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News