सांसद विवेक बंटी साहू को मिली जान से मारने की धमकी, Unknown Number से आई Call

Monday, Oct 21, 2024-08:13 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : पांढुर्ना लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से सोमवार को दोपहर 3: 30 बजे कॉल आया। उस वक्त उनका मोबाइल भाजपा नेता अरविंद राजपूत के पास था। जब अरविंद राजपूत ने व्हाट्सएप कॉल उठाया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे गाली गलौच और अभद्र भाषा मे बात करते हुए कहा कि सांसद का घर से निकलना बंद करा दूंगा और जान से मारने की धमकी दी गई।

PunjabKesari

इसे लेकर अरविंद राजपूत ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है और सांसद विवेक बंटी साहू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वही इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने मोबाइल नंबर साइबर सेल को भेज दिया है और आगे मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News