बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार
9/30/2023 6:42:40 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक का आरोपियों से पुराना विवाद था। मृतक के आरोपी की बहन से संबंध थे इसी बात को लेकर हत्या कर तालाब में सीमेंट के ब्लॉक से बांध कर तालाब में फेंक दिया था।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर के पास हुई हत्या मामले में पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि मृतक सुनील का आकाश नगर में रहने वाले उसी के कुछ साथियों के साथ पिछले दिनों विवाद हुआ था इसके बाद इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था तो वही बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन पर मृतक सुनील के संबंध थे जिसको लेकर आरोपी आए दिन सुनील से विवाद भी करते रहते थे।
इसी के चलते पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे मामले में सुनील के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई और उसके बाद पुताई करने वाले एक धारदार पत्ते से खंडहर में गले पर वार किया गया और उसके बाद शव को सीमेंट के पोल से बांध कर तालाब में फेंक दिया था। द्वारकापुरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

उत्तरी इराक में आईएस के 4 आतंकवादी मारे गए

CM योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर की बड़ी बैठक, 15 दिनों तक इस मुहिम को चलाने का दिया निर्देश