बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Sep 30, 2023-06:42 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक का आरोपियों से पुराना विवाद था। मृतक के आरोपी की बहन से संबंध थे इसी बात को लेकर हत्या कर तालाब में सीमेंट के ब्लॉक से बांध कर तालाब में फेंक दिया था।

PunjabKesari

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर के पास हुई हत्या मामले में पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि मृतक सुनील का आकाश नगर में रहने वाले उसी के कुछ साथियों के साथ पिछले दिनों विवाद हुआ था इसके बाद इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था तो वही बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन पर मृतक सुनील के संबंध थे जिसको लेकर आरोपी आए दिन सुनील से विवाद भी करते रहते थे।

PunjabKesari

इसी के चलते पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे मामले में सुनील के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई और उसके बाद पुताई करने वाले एक धारदार पत्ते से खंडहर में गले पर वार किया गया और उसके बाद शव को सीमेंट के पोल से बांध कर तालाब में फेंक दिया था। द्वारकापुरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News