घर में घुसकर हत्या, धारदार हथियार से काट दिया गला

Friday, May 23, 2025-11:06 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोरतरा के जमुआ मेन रोड़ पर मनोज सिंह नाम के व्यक्ति की उनके ही घर में हत्या कर दी गई।वारदात के समय व्यक्ति घर पर अकेला था। हर रोज की तरह दूध वाला घर पर पहुंचा था।

जब अंदर से कोई नहीं आया तब संदेह होने पर उसने पड़ोसियों और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को घर के अंदर मनोज सिंह का शव दिखा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे। 

फिलहाल हत्या के पीछे के कारण और आरोपी की अभी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News