मुस्लिम बच्चों से जबरन बुलवाया जय श्री राम, ‘अल्लाह’ कहने पर चप्पल से पीटा, मारे थप्पड़...वीडियो वायरल
Friday, Dec 06, 2024-06:13 PM (IST)
रतलाम (समीर खान) : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति तीन बच्चों से जबरन जय श्रीराम बुलवा रहा है। इतना ही नहीं जय श्री राम न बोलने पर व्यक्ति बच्चों को थप्पड़ मारता और चप्पलों से पीटता दिख रहा है। जमकर पिटाई से तीनों बच्चे रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दिए। बच्चों को अल्लाह का नाम लेने पर भी जमकर पीटा गया।
वायरल वीडियो अमृतसागर तालाब के पास माणकचौक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक तीन नाबालिगों के साथ मारपीट करता दिख रहा है और एक युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग माणक चौक थाने पहुंचे। जहां थाने के बाहर जमीन पर बैठकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत पर वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के कुछ थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात रही।
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक समुदाय के लोग माणक चौक थाने पर आए थे और तीन बच्चों को एक युवक द्वारा मारपीट करने का एक वायरल वीडियो देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिस पर माणक चौक थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।