मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया यौमे आज़ादी, अमन, खुशहाली और तरक्की की मांगी दुआ

Friday, Aug 15, 2025-02:55 PM (IST)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से शुक्रवार यानी 15 अगस्त को यौमे आज़ादी का जश्न गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय जामा मस्जिद के सामने स्थित पुराने जमात खाना परिसर में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिक एम. एच. फ़ारूकी ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद ‘हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद' और ‘वतन के जयकारे' के नारे गूंज उठे। कार्यक्रम में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी और वतन में अमन, खुशहाली और तरक्की की दुआ की।

इस अवसर पर सदर मोहम्मद इमरान खान, कार्यकारी सदर मोहम्मद इलियास, सैयद अख्तर अली, नायब सदर मौलाना अबुल वफ़ा क़ादरी, मोहम्मद आरिफ, मुतवल्ली शेख अकबर, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, इशरत रज़ा, एस.बी. फरीदी, शेख तनवीर, शेख महमूद, तमीज फारूकी, शेख यूसुफ़, अब्दुल हबीब फारूकी, हाफिज रब्बानी, मोहम्मद फिरोज, हाजी मोहम्मद जावेद, मौलाना मुबारक, अब्दुल रहीम, अली अंसारी, सादिक भाई, मोहम्मद शकील खान, इमामुदीन अंसारी, शहजाद अंसारी, जलाल भाई, हुसैन खान, वाशिम, जावेद मिर्जा, परवेज़, निसार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News