खूबसूरत सामाजिक सौहार्द: परशुराम चल समारोह में मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल, हिन्दू मुस्लिम एकता के लगाए नारे

5/23/2022 1:16:37 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): एक तरफ देश में अजान से लेकर शिवलिंग और हनुमान चालीसा को लेकर आज भी विवाद जारी है। वहीं ग्वालियर में सामाजिक सौहार्द की एक सुंदर तस्वीर देखने को मिली है। ग्वालियर में बीते रविवार को भगवान परशुराम के चल समारोह में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने फूल बरसाए। ब्राह्मण समाज के द्वारा लगभग चार किलोमीटर का चल समारोह निकला था। इस दौरान ग्वालियर के दौलतगंज में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने चल समारोह पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया है।

PunjabKesari

चल समारोह पर बरसाए फुल 

इसके साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं गए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कुछ लोग इस एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैँ, जो मोहब्बत को पसंद करते हैं। इसलिए आज मुस्लिम समाज के लोगों ने ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए भगवान परशुराम के चल समारोह में फूल बरसाएं हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News