महाराष्ट्र कॉलेज में खरगोन के छात्र की रहस्यमयी मौत! परिजनों ने कहा - पुलिस साक्ष्य दबा रही है, राष्ट्रपति से CBI जांच की मांग
Sunday, Nov 09, 2025-05:40 PM (IST)
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित एनएमआईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के होस्टल में खरगोन के 20 वर्षीय छात्र अथर्व पुरोहित की संदिग्ध मौत के मामले में अब न्याय की मांग तेज हो गई है। शनिवार को अथर्व के परिजनों और शहर के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम वीरेन्द्र कटारे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई।
परिजनों का आरोप है कि घटना को दो महीने बीत जाने के बाद भी शिरपुर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। न तो जांच में कोई प्रगति हुई है और न ही अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट या मर्ग की कॉपी परिजनों को दी गई है।
मृतक के पिता अमिय पुरोहित ने शिरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस साक्ष्यों को छुपा रही है और कॉलेज प्रबंधन को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अथर्व की मौत के बाद कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने प्रबंधन या स्टाफ के बयान तक दर्ज नहीं किए।
परिजनों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।
अमिय पुरोहित ने आरोप लगाया कि शिरपुर पुलिस निरीक्षक किशोर कुमार परदेशी के नेतृत्व में जांच निष्पक्ष नहीं हो रही है, और आर्थिक लाभ के लिए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने कहा कि अगर समय रहते पारदर्शी जांच नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

