इंदौर: नायब तहसीलदार ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में रहता था
3/20/2023 8:14:24 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नायाब तहसीलदार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग का है। रामबाग में बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीकांत छुट्टी पर अपने घर पर आए हुए थे जहां पूरा परिवार अपने अपने कमरे में था। उसी दौरान नायब तहसीलदार ने अपने घर के मेन गेट के गलियारे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही परिजनों को पूरे मामले की जानकारी लगी उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एम हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार बुरहानपुर में पदस्थ है लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह अपने इंदौर स्थित घर पर आए हुए थे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार श्रीकांत की पत्नी का तकरीबन 8 से 10 साल पहले किन्ही कारणों के चलते देहांत हो गया था जिसके बाद से मानसिक रूप से वह परेशान रहने लगे इसका इलाज भी परिजनों के द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा करवाया जा रहा था लेकिन पत्नी की मौत के बाद सही नायाब तहसीलदार काफी डिप्रेशन में रहते रहते थे और संभवत इसी के चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज