नकुलनाथ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, कमलनाथ बोले- आइये देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें

3/26/2024 12:54:17 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार सुबह लगभग 11:20 पर स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही।

PunjabKesari
 
इसके पहले सुबह ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपने गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार समेत कलेक्ट्रेट पहुंचकर यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष अपना परिचय दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ की धर्मपत्नी अलका नाथ और नकुलनाथ कि धर्मपत्नी प्रिया नाथ साथ में मौजूद रही।

नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज क्षेत्र से नामांकन रैली में शामिल होंगे। उसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के तमाम नेताओं शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari

पूर्व सीएम कमलनाथ ने नकुलनाथ के नामांकन से पहले कांग्रेस को जिताने को लेकर आव्हान किया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News