नरेंद्र मोदी और BJP के लोग पीछे की अक्ल के आदमी हैं, हमेशा तबाही के बीज बोते है-जीतू पटवारी
Sunday, Sep 07, 2025-10:39 PM (IST)

दमोह (MP DESK): दमोह में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर चुन –चुन कर हमले बोले । बीजेपी पर बरसते हुए पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP के लोग पीछे की अक्ल के आदमी हैं और हमेशा तबाही के बीज बोते है। 2020 में महामारी के समय राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की चेताया था लेकिन उन्होंने हंसी में बात टाली और लोगों से थालियां बजवाई। इसी लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई क्योंकि ये पीछे के अक्ल के लोग हैं। उन मौतों को के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है।
नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था चौपट की-जीतू
वहीं जीतू पटवारी ने नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का भी आरोप लगाया । जीतू ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की अर्थव्यवस्था को 70 सालों में बनाया था लेकिन मोदी ने इसको बर्बाद कर दिया।