लगातार हो रही बारिश से नर्मदा का बढ़ा जलस्तर, नर्मदा घाट पर जाने पर लगाई रोक, अलर्ट जारी

Friday, Aug 04, 2023-07:01 PM (IST)

नर्मदापुरम (गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम जिले में 2 दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में नर्मदा नदी के सेठानी घाट का जलस्तर 944 फीट पर पहुंच गया है। इस मद्देनजर बांध प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने नर्मदा के बढ़ रहे जलस्तर के चलते नर्मदा घाट से दूरी बनाए रखने अलर्ट जारी किया है। वहीं नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर बढ़ते जलस्तर का SDM और नगर पालिका CMO नवनीत पांडे ने पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

PunjabKesari

वहीं जबलपुर बरगी बांध से रात्रि में पानी छोड़ा गया है जिसके चलते जिले के पिपरिया घाट तथा नर्मदापुरम के सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर अचानक जलस्तर बढ़ेगा। सेठानी घाट पर लगभग 20 फीट जल स्तर बढ़ने का अनुमान है।

PunjabKesari

जिसके चलते प्रशासन अलर्ट है। वही नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नर्मदा तट के समीप ना जाने कि लोगों से अपील की है। साथ ही उन्होंने एसडीएम तहसीलदार एवं जनपद के अमले को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News