कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर मंत्री विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- धैर्य की परीक्षा ले रहे

Monday, Jul 28, 2025-02:26 PM (IST)

भोपाल/दिल्ली : भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां मंत्री को कोर्ट ने फटकार लगाई और कहा कि वे कोर्ट के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।न्यायालय ने सुनवाई 18 अगस्त के लिए स्थगित कर दी।

केस की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने की। पीठ ने कहा कि मंत्री का व्यवहार कोर्ट को उनकी मंशा पर संदेह पैदा करने के लिए मजबूर कर रहा है। इस पर मंत्री शाह के वरिष्ठ अधिवक्ता के. परमेश्वर ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है जो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और इसे अदालत के रिकॉर्ड में रखा जाएगा। पीठ ने मंत्री द्वारा दिए गए बयानों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) को 13 अगस्त तक रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्तमान में बयानों की पड़ताल कर रहे जांच दल ने 87 लोगों से पूछताछ की है।

कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा शाह के इस्तीफे के अनुरोध वाली याचिका पर भी पीठ ने विचार करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि रिट याचिका में पिछले मामलों के बारे में लगाए गए कुछ आरोपों पर तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) गौर करेगी।

विजय शाह की टिप्पणी पर मचा था बवाल?

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में दुनिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से सार्वजनिक तौर पर कहा था, 'जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ऐसी तैसी करवाई। उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन से उनकी ऐसी-तैसी करवाई। मोदी जी ने उनके समाज की बहन (मुस्लिम महिला) को भेजा कि तुमने हमारी बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News