रेत माफिया के खिलाफ नर्मदापुरम प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 डंपर रेत और एक डंपर गिट्टी से भरा किया जप्त

Thursday, Feb 22, 2024-12:26 PM (IST)

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम में देर रात संयुक्त टीम में छापेमारी की है जिसमें 12 रेत से भरे ओवरलोड डंपरों को जप्त किया है। पूरी कार्रवाई में आरटीओ निशा चौहान यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा और खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में हुई। रात 2 बजे पुलिस लाइन के बल के साथ 30 सदस्यीय टीम ने तवा पुल के पास से इन रेत से भरे डंपरों को जप्त किया। कार्रवाई होने से ओवरलोड परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान रेत से भरे 12 डंपर एवं 1 डंपर गिट्टी का ओवरलोड पाया गया।

PunjabKesari

खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आज रात में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है बार बार ओवर लोड वाहनों की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस आज टीम ने कार्रवाई की किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसलिए पुलिस लाइन का बल के साथ वज्र वाहन भी मौके पर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News