रेत माफिया के खिलाफ नर्मदापुरम प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 डंपर रेत और एक डंपर गिट्टी से भरा किया जप्त
Thursday, Feb 22, 2024-12:26 PM (IST)
नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम में देर रात संयुक्त टीम में छापेमारी की है जिसमें 12 रेत से भरे ओवरलोड डंपरों को जप्त किया है। पूरी कार्रवाई में आरटीओ निशा चौहान यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा और खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में हुई। रात 2 बजे पुलिस लाइन के बल के साथ 30 सदस्यीय टीम ने तवा पुल के पास से इन रेत से भरे डंपरों को जप्त किया। कार्रवाई होने से ओवरलोड परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान रेत से भरे 12 डंपर एवं 1 डंपर गिट्टी का ओवरलोड पाया गया।
खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आज रात में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है बार बार ओवर लोड वाहनों की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस आज टीम ने कार्रवाई की किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसलिए पुलिस लाइन का बल के साथ वज्र वाहन भी मौके पर आया है।