उपचुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही ये बात

6/10/2020 5:27:01 PM

भोपाल: आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियां तैयारियों में डटी हुई हैं और एक दूसरे को घेरने में लगी हैं। जहां एक ओर कांग्रेस उपचुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की इस मांग पर शिवराज सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है।

PunjabKesari
 

गृहमंत्री का कहना है कि उनकी सरकार ईवीएम से ही बनी थी, वो हमेशा ईवीएम का रोना रोते रहे हैं। जैसे ही परिणाम आते हैं तो खामोश हो जाते हैं। कांग्रेस जनता के बीच जाती ही नहीं है और उसे हारने का डर लगा रहता है। इस चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर आने वाले दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस इन उपचुनावों को ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रही है।  ये 22 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने और दो सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News