नक्सलियों ने युवक की बेरहमी से की हत्या, शव के पास फैंके पर्चे

Saturday, Aug 06, 2022-11:32 AM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): बालाघाट में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी। घटना मलाजखंड थाना के पाथरी चौकी अंतर्गत जगला ग्राम की है जहां लालू धुर्वे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में लालू धुर्वे की हत्या की है। शव के पास पर्चे भी फेंके मिले हैं जिनमें मुखबिरी का जिक्र है। यह पर्चे भारत की कमयूनिष्ट पार्टी (माओवादी) मलाजखंड एरिया कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News