नीमच: HDFC बैंक में साढ़े 6 करोड़ का गबन करने वाला 10 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

3/2/2023 12:42:00 PM

नीमच(सिराज खान): पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक में हुए साढ़े 6 करोड़ का गबन करने वाले कर्मचारी को पकड़ने में पुलिस में सफलता हासिल की है। मामले में फरियादी नवीन पटेल पिता कृष्णनंदन प्रसाद निवासी शक्ति नगर नीमच द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि एचडीएफसी बैंक लिमिटड विजय टाकिज नीमच में बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर पिता स्व. राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी शक्ति नगर नीमच द्वारा बैंक मे 04 करोड 55 लाख 57 हजार 300 रूपये के गबन किया गया है जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र 110/23 धारा 409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमच केंट की टीम द्वारा आरोपी की तलाश दमोह जबलपुर में इनके निवास स्थानों पर दबिश दी जाकर पीछा किया जा रहा था जिसे कनावटी में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी रितेश पिता स्व. राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी शक्ति नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी से कब्जे से 20 लाख 37 हजार 500 रूपये नगद जब्त किए गए तथा आरोपी द्वारा 01 करोड़ 60 लाख 64 हजार 600 रूपये पूर्व में बैंक में जमा कराये जा चुके थे। आरोपी से पूछताछ करते उसके द्वारा गबन राशी में से स्वयं का मकान खरीदने में तथा एक कार क्र एमपी 20 सीएम 0950 व, एक्सीस गाड़ी स्कूटी खरीदने एवं कुछ लोगों के मेडिक्लेम व लाईफ इंश्योरेंस पर खर्च किया जाना बताया है तथा आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नीमच पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर. आदित्य गोड, प्रआर. राजेश शर्मा, आर0 गणेश मालेचा, आर. लक्की शुक्ला, प्रआर. प्रदीप शिदें, आर लखन प्रताप व आर. कुलदीप सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News