साइबर ठगों से सौदेबाज़ी! दो SI निलंबित, CCTV में खुली ‘गुप्त डील’ की पोल
Friday, Nov 14, 2025-10:05 AM (IST)
देवास। जिले से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर और चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी राकेश नरवरिया पर साइबर ठगी में लिप्त आरोपियों से बड़ी रकम लेकर उन्हें संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायत एसपी पुनीत गेहलोद तक पहुंची, जिसके बाद दोनों उप निरीक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
कैसे फंसे दोनों अधिकारी?
जांच में कमलापुर और चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिनमें आरोपियों से दोनों अधिकारियों की संदिग्ध मुलाकातें और लेनदेन जैसे संकेत मिले। प्रारंभिक जांच में भूमिका संदिग्ध मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
कौन करेगा आगे की जांच?
एसपी ने मामले की विस्तृत जांच का जिम्मा एएसपी कन्नौद सौम्या जैन को सौंपा है। अब वह आगे के बयान, लेनदेन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच करेंगी।
एसपी की प्रतिक्रिया
एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा— “यह अक्टूबर माह की घटना है, जो नवंबर में उजागर हुई। गंभीर शिकायतें सामने आने के बाद दोनों SI को निलंबित किया गया है। विस्तृत जांच में पूरी सच्चाई सामने आएगी।
इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, जबकि साइबर ठगी से जुड़े गिरोह और पुलिस की मिलीभगत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

