भरोसा टूटा, पड़ोसी निकला चोरी का मास्टरमाइंड, 30 लाख की चोरी CCTV से खुली
Saturday, Nov 15, 2025-11:50 AM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में हुई 30 लाख की चोरी का पुलिस ने बेहद तेज़ी से खुलासा कर दिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि यह चोरी किसी बाहरी से नहीं, बल्कि फरियादी के पड़ोस में रहने वाले ही शख्स ने अंजाम दी थी।
वार्ड 3/4, रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी सिद्धगणेश शुक्ला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। 10 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे बने नए कमरे की अलमारी तोड़कर नकद पैसे और सोने–चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। चोरी का कुल मूल्य लगभग 30 लाख रुपए बताया गया।
CCTV फुटेज बना अहम साक्ष्य
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें संदेहास्पद गतिविधि दिखाई दी। जांच के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले हर्षित द्विवेदी को हिरासत में लिया। पूछताछ में हर्षित ने अपने साथियों हरेकृष्ण द्विवेदी और वीरेन्द्र वर्मा उर्फ मंकू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
माल बरामद, कार्रवाई जारी
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से पूरा चोरी गया सामान बरामद कर लिया। तेज़ और सजग कदमों के लिए सोहागपुर पुलिस की क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।
यह मामला फिर साबित करता है—खतरा कभी-कभी आमने-सामने खड़ा होता है, और तकनीक तथा सतर्क पुलिसिंग मिलकर अपराध का चेहरा जल्दी बेनकाब कर देती है।

