भिंड में बदमाशों की गुंडागर्दी, होटल में फ्री में रूम न देने पर बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद वारदात
Thursday, Nov 13, 2025-01:52 PM (IST)
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वतंत्र नगर स्थित होटल डायमंड पर देर रात तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में होटल के कांच चकनाचूर हो गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी होटल में शराब पीने के लिए कमरा मांग रहे थे। जब होटल प्रबंधन ने रूम देने से इनकार किया तो तीनों युवक बाइक से आए और होटल के बाहर गोलियां चला दीं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

