लुंगी पहने बुजुर्ग को होटल स्टाफ ने बाहर निकाला, पोते का जन्मदिन मनाने आया था, लोगों ने कर दिया बवाल

Friday, Nov 07, 2025-03:58 PM (IST)

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक होटल में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब लुंगी पहने एक बुजुर्ग को होटल में एंट्री नहीं दी गई। मामला इतना गर्माया कि कुछ ही मिनटों में कहानी पलट गई और होटल वालों ने बुजुर्ग से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र स्थित होटल अमाया में एक बुजुर्ग पारंपरिक लूंगी पहनकर अपने परिवार के साथ पोते का जन्मदिन मनाने आए थे, लेकिन स्टाफ ने उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया।

PunjabKesari

वहां मौजूद लोगों और परिवार के जानकारों को जब घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत ही इसका विरोध किया और होटल के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि बुजुर्ग के साथ ऐसा बर्ताव असंवेदनशील होने के साथ साथ यह घटना पारंपरिक पोशाक और सांस्कृतिक मान्यताओं के प्रति अनादर भी है।

PunjabKesari

होटल में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि बुजुर्ग बेहद सभ्य और शांत सहभाव का था लेकिन लोगों को होटल स्टाफ का यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा। लोगों ने बुजुर्ग के सम्मान की मांग की और प्रबंधन की कार्रवाई को अनुचित बताया। बढ़ते विरोध और विवाद को देखते हुए होटल प्रबंधन ने स्थिति की गंभीरता को समझा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। प्रबंधन ने कहा कि यह एक गलतफहमी थी। प्रबंधन ने वादा किया कि वे भविष्य में सभी ग्राहकों की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही मामला शांत हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News